22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों से की गई हर घर एक पाठशाला बनाने की अपील

ग्रीष्मावकाश से पूर्व राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के आयोजन के निर्देश के तहत प्रखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खरपट्टी में शनिवार की शाम संगोष्ठी संपन्न हुआ

रुन्नीसैदपुर. ग्रीष्मावकाश से पूर्व राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के आयोजन के निर्देश के तहत प्रखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खरपट्टी में शनिवार की शाम संगोष्ठी संपन्न हुआ. “पढ़ेंगे-बढ़ेंगे और सीखेंगे हम ” थीम के साथ आयोजित इस संगोष्ठी के प्रथम चरण में वर्गवार वर्ग शिक्षकों, अभिभावकों छात्र-छात्राओं की बैठक हुई, जिसमें बच्चों को उपलब्ध कराई गयी पुस्तक, डायरी, वाटर बोतल, कॉपी, कलम, पेंसिल एवं टीएलएम व एफएलएन किट जैसी सामग्री का प्रदर्शन कर बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों से अभिभावकों को परिचित कराया गया. साथ ही ग्रीष्मावकाश में दिये गये गृह कार्य एवं प्रोजेक्ट वर्क की जानकारी दी गयी. द्वितीय चरण में सभी राजकीय पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल ने अभिभावकों को बच्चों से ग्रीष्मावकाश में दिये गये गृह कार्य को करने के लिए हर घर में एक अधिगम कोना विकसित कर ””””””””हर घर एक पाठशाला”””””””” बनाने की अपील की. प्रधानाध्यापक ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर उसे नियमित रूप से ससमय विद्यालय भेजने, स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने एवं शरीर की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तत्पर रहने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel