21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 को मोतिहारी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने जा रहा है.

शिवहर: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने जा रहा है. जिसकी तैयारी को लेकर बुधवार को शिवहर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता कर शिवहर जिलावासियों से अनुरोध कर अधिक से अधिक संख्या में मोतिहारी के गांधी मैदान में पहुंचकर प्रधानमंत्री को स्वागत करते हुए उनके भाषण को सुनने के लिए अपील की है. कहा कि एनडीए की यह जनसभा पूरे बिहार में एतिहासिक होगी. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसभा को संबोधित कर बिहार में करोड़ों रुपए की योजनाओं का सौगात देंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला इकाई द्वारा पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर पर प्रत्येक लोगों के घर तक आमंत्रित किया जा रहा है. कहा कि मोतिहारी ले जाने के लिए भाजपा की ओर से 53 बस और 200 छोटी- बड़ी गाड़ी की व्यवस्था की गई है. साथ ही रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई है. वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 लोग को मोतिहारी के गांधी मैदान में लेकर जाएंगे. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel