शिवहर . जिले के महुआवा ग्राम में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा ने अल्पसंख्यक समाज के साथ बैठक की. इसमें 29 जून को पटना के गांधी मैदान में होने वाले वक्फ संशोधन कानून के विरोध में वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ रैली के संबंध में चर्चा की. कहा कि अगस्त 2024 में केंद्र सरकार ने वक्फ अमेंडमेंट बिल लाया था. 2025 में एक्ट बनाया, जो कानून संविधान के खिलाफ है. संविधान हर धर्म को अपने मजहब पर अमल करने और धार्मिक मामलों का इंतजाम खुद करने का अधिकार देता है. जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पटना के गांधी मैदान में होने वाली उक्त रैली में शिवहर जिला सहित बिहार के कोने- कोने से लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर इस काले कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने इस प्रदर्शन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है. मौके पर भाई मुद्दसिर शकील, सागिल आलम उर्फ़ ताज समेत कई अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है