शिवहर: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय बिहार पटना की ओर से शिवहर जिले में पदस्थापित के लिए 10 सहायक उर्दू अनुवादकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है. डीएम ने बताया कि यह नियुक्ति पत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना से सीएम नीतीश कुमार द्वारा वितरित किया गया है.जिसमें जिला उर्दू भाषा कोषांग में मो. तारिक, अनुमंडल कार्यालय में मो. साजिद इकबाल, पुरनहिया प्रखंड कार्यालय में नसीमुल हक, तरियानी प्रखंड कार्यालय में सालेहा खातून, पिपराही प्रखंड कार्यालय में बहाउद्दीन अहमद, शिवहर अंचल कार्यालय में तुफैल अहमद, डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय में मो. रहमतुल्लाह एवं अंचल कार्यालय में मो. सजाउल्लाह, शिवहर प्रखंड कार्यालय में मो. अबरार आलम, पिपराही अंचल कार्यालय में मो.असद को पदस्थापना को लेकर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी डीपीआरओ आफताब करीम, जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो. साहेबजान एवं जिला कई अन्य उर्दू कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है