सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन ने ओडी ड्यूटी से गायब महिला थाने की सहायक पुलिस अवर निरीक्षक(एएसआइ) रंजू कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में उक्त कार्रवाई की गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसपी ने रविवार को महिला थाने का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान ओडी अफसर एएसआइ रंजू कुमारी ड्यूटी से गायब पायी गयी थी. इस पर एसपी ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए इस पर नाराजगी जतायी थी. वहीं, महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्वेता स्वराज से भी इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता, तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हलचल मच गयी है. जिले में कर्तव्य पालन और अनुशासन को लेकर अधिकारियों की सख्ती बढ़ती दिख रही है. यह कदम दर्शाता है कि प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यशैली में सुधार लाना और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है