23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित, योजना के सफल कार्यान्वयन पर हुई चर्चा

षि विभाग के तत्वावधान में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) के प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में आयोजित किया गया.

डुमरा. कृषि विभाग के तत्वावधान में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) के प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित आत्मा योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक सह डीएओ शांतनु कुमार ने कहा कि किसानों को मक्का की खेती एवं गन्ना के क्षेत्र विस्तार के लिए प्रशिक्षण परिभ्रमण कार्यक्रम से जोड़ा जाए. किसान पाठशाला एवं नवाचार गतिविधि के अंतर्गत जिले में नए-नए फसलों को समावेश किया जाए, जिससे किसानों के बीच जागरूकता बढ़ सके. इस दौरान उप परियोजना निदेशक अजय मणि ने चालू वित्तीय वर्ष में आत्मा योजना मे प्राप्त लक्ष्य के संबंध में अवगत कराते हुए कार्यक्रम के रूपरेखा का विस्तृत जानकारी दिया व सभी सदस्यों से सुझाव की मांग किया गया. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामेश्वर प्रसाद के द्वारा सुझाव दिया गया कि सीतामढ़ी जिला में मखाना की खेती से संबंधित किसानों को प्रशिक्षण परिभ्रमण के साथ-साथ उद्यान की योजना से जोड़कर प्रत्यक्षण का कार्यक्रम भी कराया जाए. जिससे कि मखाना के क्षेत्र को बढ़ाया जा सके. इस मौके पर अन्य अधिकारी व सद्स्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel