बैरगनिया. थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के वार्ड नं -14 में स्थानीय थाना अध्यक्ष उमाशंकर रजक के नेतृत्व व सीओ रंजीत कुमार के उपस्थिति में रविवार को अपने घर की बहु की हत्या करने के आरोप में विगत दो वर्षों से फरार गेनाई साह के पुत्र गंगा साह व गंगा साह के पुत्र व पत्नी क्रमशः कमलेश साह व उर्मिला देवी के विरुद्ध मुख्य दंडाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में कुर्की जप्ती की कारवाई की गई. बताया गया कि बैरगनिया थाने में दर्ज कांड संख्या 192/2023 को लेकर तीनों फरार अभियुक्तों के विरुद्ध विगत 02 जुलाई 2025 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सीतामढ़ी के समक्ष चल रही सुनवाई के दौरान कुर्की जप्ति का आदेश दिया गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा कुर्की जप्ती की कारवाई की गई है. इस जप्ती कारवाई में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष श्री कुमार के साथ दारोगा बलराम प्रसाद व प्रअनि कविता कुमारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है