सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के मनीयारी चौक के पास रविवार की दोपहर में सास के श्राद्ध कर्म से लौट रहे एक व्यक्ति को पूर्व के विवाद को लेकर उसके चचेरे भाइयों ने घेरकर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ज़ख़्मी की पहचान थाना क्षेत्र के मनीयारी वार्ड नंबर 7 निवासी स्व बिपिन कुमार ठाकुर के पुत्र शशि कुमार ठाकुर के रूप में किया गया है. पीड़ित ने पुलिस को एक आवेदन देकर कार्रवाई का आग्रह किया है. आवेदन में चाचा राकेश कुमार ठाकुर व उनके पुत्र मुकेश कुमार, राहुल कुमार व अचल कुमार को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, घायल शशि के पिता पांच भाई है. पिता का देहांत हो चुका है. खानदानी संपत्ति में पांचों को बराबर-बराबर जमीन जायदाद होना चाहिए था. लेकिन चारों आरोपी चाचा-कमोद कुमार ठाकुर के हिस्से की संपत्ति को कब्ज़ा कर उसे भाड़ा पर लगा दिए हुए है. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले कहासुनी हुआ था. उस समय शशि ने बीच-बचाव किया था. दोनों को आपसी सहमति या पंचायती के माध्यम से समाधान करने की बात कही थी. इस पर चारों आरोपी गाली गलौज करने लगे. तब शशि वहां से चले गए थे. बाद में शशि अपने सास के श्राद्ध कर्म में चले गए. रविवार की दोपहर 12.30 बजे ससुराल से वापस आकर अपने परिजन के साथ अपने घर जा रहा थे. इसी दौरान मनियारी चौक के समीप पहले से घात लगाये उपरोक्त सभी आरोपितों ने अपने-अपने हाथ में हरवे हथियार लाठी डंडा, रड एवं लोहे के धारदार दबिया लिए हुए खड़ा था. जबतक शशि कुछ समझ पाते, सभी आरोपी चारों ओर से घेरकर हाथ में रखे हथियार से हमला कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है