सीतामढ़ी. केंद्र व राज्य सरकार राशन कार्डधारी एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवा रही है. इसके लिए बीच-बीच अभियान चलता रहा है. सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक यह भी है. इसको लेकर डीएम खुद गंभीर रहते है. इधर, यह जानकार हैरानी होगी कि कनीय अधिकारी उक्त योजना को विफल करने की कोशिश करते है.
बताया गया है कि हाल में 31 मई तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चला था. प्रखंडों में बीडीओ को अभियान को सफल व अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. इसे लेकर रून्नीसैदपुर बीडीओ ने अभियान के मद्देनजर अपने प्रखंड में बैठक बुलाई थी, जिसमें से बिना सूचना के स्थानीय सीओ, सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी रागिनी व सुनीता कुमारी इत्यादि अनुपस्थित रहे थे. डीएम को भेजे पत्र बीडीओ ने कहा है, उक्त पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य को असफल करने का प्रयास करना एवं एक जिम्मेवार पद पर रहते हुए अपनी जिम्मेवारी नहीं निभाना सरकारी कार्य के प्रति घोर लापरवाही है. गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में सिविल सर्जन द्वारा भी हाल के महीनों में करीब सौ आशा फेसिलेटर व आशा कार्यकर्ता को निलंबित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है