सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय में शनिवार से बीएड सेकेंड इयर सत्र 2023-25 की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. किसी भी परीक्षार्थी पर कदाचार का आरोप नहीं लगा. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो मृत्युंजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें कुल 351 में से 349 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शिवहर के दो छात्र कतिपय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अब अगली परीक्षा सोमवार, 21 अप्रैल को होगी. 21 को कोर्स सेवेन बी पेडाजॉगी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट पार्ट टू की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें दोनों पालियों में करीब 700 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, 22 अप्रैल को कोर्स-8 नॉलेज एंड कैरिकुलम, 24 अप्रैल को कोर्स-9, असेसमेंट ऑफ लर्निंग, दो मई को कोर्स-10, क्रिएटिंग फॉर लर्निंग, तीन मई को कोर्स-11, ऑप्शनल कोर्स, सात मई को कोर्स इपीसी-4, अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ व आठ मई को अंतिम दिन स्कूल इंटर्नशिप की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है