23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : 24 को गोयनका कॉलेज में मनेगा बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव

श्री राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में शहर के गोयनका कॉलेज में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

सीतामढ़ी. श्री राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में शहर के गोयनका कॉलेज में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. रविवार को पूर्व प्रमुख सत्येंद्र सिंह के आवास पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बताया गया कि विजयोत्सव में पूर्व सांसद आनंद मोहन, शेर सिंह राणा, मंत्री सुमित सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय, विधायक दिलीप राय, चेतन आनंद, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना अमित सिंह, अध्यक्ष पुलिस एसोसिएशन बिहार मृत्युंजय कुमार सिंह, संजीव सिंह, मनमोहन सिंह समेत कई लोग शामिल होंगे. डुमरा स्थित बड़ी बाजार से दर्जनों घोड़ा, सैकड़ों मोटरसाइकिल और दर्जनों चार चका वाहन के काफिला के साथ वीर कुंवर सिंह चौक पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए शिलान्यास किया जाएगा. इसके बाद सीतामढ़ी जिला श्री राजपूत करणी सेना का जिला कार्यालय का उद्घाटन होगा. बैठक प्रो अमर सिंह, रितेश रमण सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह मुखिया, चंदन सिंह प्रमुख सुरसंड, जयचंद्र सिंह, अभय सिंह, पिंटू सिंह, राम लाला सिंह, कमल सिंह, विमल सिंह, राजू सिंह, शंभू सिंह, निखिल सिंह, अमरेश मुखिया, मनीष सिंह, आलोक सिंह, गुड्डू सिंह, पारस सिंह, प्रितेश पिंटू, शशि रंजन सिंह, मणि सिंह, रोहित सिंह, शानू सिंह, रूपक सिंह, अमरनाथ सिंह, विशाल सिंह, अमित सिंह, शशि रंजन सुमन, मधुरेंद्र सिंह, अनीश सिंह, प्रशांत कुमार, राजन सिंह, अनिल कुमार सिंह, अविनाश सिंह, विक्रम सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel