21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन बैडमिंटन, कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिले के प्रतिष्ठित श्री राधाकृष्ण गोयका कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को दूसरे दिन कबड्डी, बैडमिंटन और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

सीतामढ़ी. जिले के प्रतिष्ठित श्री राधाकृष्ण गोयका कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को दूसरे दिन कबड्डी, बैडमिंटन और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. कबड्डी बालक वर्ग में रीगा (रेवासी) और गोयनका के छात्रों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें गोयनका की टीम ने 10 अंकों से जीत दर्ज की. वहीं, बालिका वर्ग में आरएसएस महिला कॉलेज और एसआरकेजी कॉलेज के बीच आयोजित की गयी, जिसमें महिला कॉलेज की टीम 18 अंकों से विजय प्राप्त की. वहीं, बैडमिंटन में शीतल ऋषभ, अर्पिता, मुन्नी ने जीत दर्ज की. बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में सचिन ने बाजी मारी, तो बालिका वर्ग में विद्या कुमारी ने बाजी मारी. 200 मीटर में बालक वर्ग में कुंदन कुमार तो बालिका वर्ग में पुष्पा कुमारी ने बाजी मारी. ।400 मीटर में बालक वर्ग में कुंदन कुमार तो बालिका वर्ग में विद्या कुमारी ने बाजी मारी है. मौके पर मो सनाउल्लाह, खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह, संजय कुमार, सुजीत झा, रंजीत कुमार, टीम लीडर दिलीप कुमार, रेफरी रितेश कुमार सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, धनंजय सहनी समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel