सीतामढ़ी. शहर के व्यस्तम मार्गों में से एक पासवान चौक से बासुश्री चौक तक जाने वाली सड़क का इन दिनों जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. सड़क की खुदायी कर दी गयी है और सड़क निर्माण से संबंधित सूचना बोर्ड भी लगा दिया गया है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं और उक्त मलवा बिछी सड़क से ही जोखिम लेकर आवागमन कर रहे हैं. इससे राहगीरों को ही परेशानी उठानी पड़ रही है. निर्माण कार्य शुरू होने के कारण सड़क को वाहनों के लिए निषेध कर दिया गया है. वाहन प्रवेश नहीं कर सकें, इसके लिए सड़क के बीचोबीच ””””””””””””””””स्टॉप”””””””””””””””” का बोर्ड लगा दिया गया है. निर्माण कार्य पूर्ण होने तक इस सड़क से आवागमन बाधित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है