21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi News : बथनाहा में प्रेम-प्रसंग में युवक को पीटकर मार डाला

Sitamarhi News : जिले के बथनाहा थाना के कमलदह गांव में सोमवार की रात प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों ने युवक की पीटकर हत्या कर दी.

Sitamarhi News : जिले के बथनाहा थाना के कमलदह गांव में सोमवार की रात प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों ने युवक की पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, गांव के वीरेंद्र साह के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का और लड़की अलग-अलग जाति के थे, इसलिए इस बात की जानकारी मिलने पर कुछ दिन पहले गांव में पंचायती भी हुई थी, जिसमें लड़का पक्ष पर 51 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था.

इसके बाद भी लड़की वालों की ओर से लड़के को धमकी दी जाती थी. इसी बीच सोमवार की रात लड़का गांव में कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने गया था. आरोप है कि मेले से ही युवक को लड़की वालों ने उठा लिया और अपने घर ले जाकर पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लड़के को आरोपितों के कब्जे से छुड़ाकर सदर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Sitamarhi News : कृष्ण अष्टमी के अवसर पर सुमित गांव के मठ पर मेला देखने गया था

पुलिस ने सुमित के पिता का बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. सुमित के पिता वीरेंद्र साह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात कृष्ण अष्टमी के अवसर पर सुमित गांव के मठ पर मेला देखने गया था. सुबह 3.00 बजे तक वह नहीं लौटा, तो बड़ा पुत्र अमित कुमार उसे ढूंढने निकला.

इस दौरान उसे पता चला कि आरोपित विजय मंडल सुमित को मारपीट करके घर के बाहर बांधकर रखे हुए है. अमित ने बथनाहा थाने को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामले में विजय मंडल के अलावा राम पवित्र मंडल एवं राजकुमार मंडल को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार चौधरी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है.

Sitamarhi News in Hindi : click here

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel