सीतामढ़ी.
पुनौरा थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी रामबाबू राय के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि 20 अगस्त 2023 को फतेहपुर गिरमिसानी निवासी संजय कुमार के मकान परिसर से चोरों ने हीरो ग्लैमर बीआर 30 टी -3564 की हैंडिल लॉक तोड़कर चोरी कर ली थी. इसको लेकर 26 अगस्त 2023 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसी दौरान बेला थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी नवीन कुमार ने बताया कि चंदन कुमार के साथ मिलकर फतेहपुर गिरमिसानी से बाइक की चोरी की थी. जानकारी मिलने पर बेला थाना पुलिस की सूचना पर पुनौरा थाने की पुलिस बेला पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को पुनौरा थाना लाया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है