Sitamarhi : सोनबरसा. साहू तैलिक समाज ने पुरंदाहा राजवाड़ा गांव में दो धर्मशालाओं के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. मौके पर समाज को संगठित करने और नयी दिशा देने पर विशेष जोर दिया गया. इस दौरान पोस्टमास्टर सत्येंद्र साह, रामकेवल साह, सेवानिवृत्त इंजीनियर नारायण साह, देवन साह, हरि साह, रामनारायण साह व सुरेंद्र साह ने भूमि दान की. कार्यक्रम की शुरुआत शिरोमणि माता कर्मा बाई एवं भामा साह के जयकारों के साथ हुई. अध्यक्षता संजय कुमार रवि व संचालन वीरेंद्र रवि ने किया. मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद प्रसाद को डॉ अजय कुमार ने अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में पूर्व प्रमुख परिहार कैलाश साह ने कहा कि यदि हम संगठित हों, तो हमारी आवाज भी सुनी जाएगी. कहा कि हमें अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अध्यक्षीय भाषण में संजय कुमार रवि ने दिया. अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष इश्वर नारायण साह, अधिवक्ता राम नरेश साह, दिलीप कुमार, मुखिया रितेश कुमार, नरेंद्र साह, जीवछ साह, शत्रुधन साह, चितरंजन साह, सियाशरण साह, बालवीर चंदू, हुलास साह, शिवनारायण साह, जगदीश साह, डॉ मिथुन, डॉ शंकर साह, प्रेम प्रकाश साह, नागेंद्र साह, नथुनी साह व शशि कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है