28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता जागरुकता के लिये आठ को सभी पंचायतों में निकाली जायेगी साइकिल रैली

कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2025 फिर से नीतीश मिशन की तैयारी के लिए संकल्प के साथ हम सभी को काम करना है.

सीतामढ़ी. जिला जदयू कार्यालय, कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, ललन शर्राफ, रविंद्र प्रसाद सिंह, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह व अन्य कई प्रांतीय नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश द्वारा मनोनीत विधानसभा प्रभारी एवं बीएलए वन को संबोधित किया. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2025 फिर से नीतीश मिशन की तैयारी के लिए संकल्प के साथ हम सभी को काम करना है. मतदाता सूची गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिये आठ जुलाई को सुबह 6.00 से 8.00 बजे के बीच प्रत्येक पंचायत में कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल जुलूस निकाला जायेगा, ताकि एक भी मतदाता छूट न पाएं. प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यथाशीघ्र प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 को नामित कर जिला निर्वाचन में जमा करेंगे. इस कार्य को लेकर जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं बीएलए-1 अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लग जाएंगे. प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार, बूथ जीतो चुनाव चुनाव जीतो”””””””””””””””” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में हो रहे बूथ कमेटी की बैठक को तत्काल स्थगित किया जाता है, ताकि सभी साथी हर संभव प्रयास कर मतदाता सूची गहन पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम में आमजन से संपर्क स्थापित कर सकें. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि साथियों के संघर्ष एवं समर्पण का ही परिणाम है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 वर्षों से सरकार चल रही है और वर्ष 2025 में भी साथी और संगठन की ताकत के बदौलत नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने आठ जुलाई के कार्यक्रम की तैयारी के लिये जिले के सभी प्रखंडों में छह जुलाई को पंचायत अध्यक्षों, प्रखंड कार्यकारिणी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख साथियों की बैठक सुनिश्चित करने का आग्रह किया. कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी विद्यानंद सिंह, रामेश्वर सहनी, कविंद्र कुशवाहा, कुणाल पटेल, पप्पू कुशवाहा, चंद्रशेखर सिंह, उत्तम पांडेय, सुदेश कुमार शाही, बीएलए-1 कैलाश बिहारी मिश्र, नागेंद्र झा, रमेश पटेल, नागेंद्र राय, दीपक कुशवाहा, गोपाल महतो, कमोद कुमार बसंत, वासुदेव शर्मा एवं मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार पटेल आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel