28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस : आज होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

आज बिहार दिवस है. आज ही के दिन वर्ष 1912 में बंगाल से अलग होकर बिहार राज्य के रूप में स्थापित हुआ था.

डुमरा. आज बिहार दिवस हैं. आज ही के दिन वर्ष 1912 में बंगाल से अलग होकर बिहार राज्य के रूप में स्थापित हुआ था. सीतामढ़ी जिला खेल, शिक्षा, स्वच्छता व धार्मिक स्थलों समेत अन्य क्षेत्रों में कृतिमान स्थापित कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर बिहार के गौरव बढ़ाया हैं. जिला मुख्यालय स्थित हवाईअड्डा मैदान में शनिवार को जिला प्रशासन व कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से इस बिहार दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इसको लेकर प्रशासन के स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सुबह में स्कूली बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी से कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा. वहीं सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया जायेगा. इस दौरान कलाकारों द्वारा बिहार गायन की प्रस्तुति होगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके अलावे सरकार द्वारा जनहित में संचालित कार्यक्रम व योजनाओ से संबंधित विभिन्न विभागों के स्तर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. जिसमे जिला के प्रचलित विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल जीविका दीदियो के माध्यम से लगाया जायेगा. वहीं सभी सरकारी कार्यालयों को नीली रौशनी से सजाया जायेगा. बताते चले कि बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीएम रिची पांडेय ने 13 कोषांगों का गठन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel