Bihar News: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में यशवंत सिंह की प्लाई फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. इस आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
यह घटना सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में शुक्रवार सुबह करीब 3:00 बजे हुई है. यशवंत सिंह की स्वामित्व वाली प्लाई फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी, जिससे वहां मौजूद लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
आग लगने से फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच कर रही हैं, ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट