Bihar News: बिहार एक बार फिर दरिंदगी की भेंट चढ़ गया है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि अब सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तेदार के घर आई एक नाबालिग बच्ची को दरिंदों ने न सिर्फ गैंगरेप का शिकार बनाया, बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
बगीचे में पांच युवकों ने बनाया हवस का शिकार
जानकारी के अनुसार, पीड़िता शनिवार को अपने रिश्तेदार के घर आई थी और पड़ोसियों के साथ बाजार गई थी. लौटने के बाद शाम को वह आम तोड़ने बगीचे की ओर गई, जहां पहले से मौजूद पांच युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपियों में बगीचे का रखवाला भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, नाबालिग के आंख में आम के डंठल का रस भी डाला गया. फिर, सिगरेट से दागा व चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पीपल के पेड़ से लटका दिया.
पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को कर लिया है. दरिंदों की पहचान चटगौरा गांव के रहनेवाले सत्यम कुमार, रणवीर कुमार, हर्षवर्धन कुमार, अजीत कुमार और रवि कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद मंगलवार देर शाम सभी को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. उसके बाद वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि शनिवार को नाबालिग अपने रिश्तेदार के पड़ोसियों के साथ बाजार गयी थी. वहां से लौटने के बाद वह देर शाम आम तोड़ने के लिए बगीचे में गई. वहां से कुछ दूरी पर पुराने घर में पेड़ में दुपट्टा से लटकता उसका शव मिला था. एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस अपराध में शामिल आरोपितों को पुलिस सख्त सजा दिलायेगी. अभियुक्तों का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद सभी का डीएनए भी मैच कराया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने गैंगरेप की पुष्टि की है.