सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न गांव-टोले की बेटियों ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. इसमें डुमरा प्रखंड के धोधना निवासी किसान जगलाल सिंह व गृहिणी गीता देवी की पुत्री मधु कुमारी, जिसकी पहली प्रतिनियुक्ति पूर्वी चंपारण में हुआ है. आगे पढ़कर दारोगा बनना चाहती है. लगमा के तनु कुमारी पिछले कई वर्षों से कबड्डी खेलती थी, जिसमें तीन नेशनल हरियाणा,उड़ीसा और दिल्ली में खेल चुकी है. पिता रघुनाथ शर्मा जो मिस्त्री है एवं माता निर्मला देवी जो गृहिणी है, जिसकी पहली प्रतिनियुक्ति पूर्वी चंपारण में हुआ है. वह आगे पढ़कर बीपीएससी क्वालीफाई करना चाहती है. रीगा प्रखंड रामनगरा के निधि कुमारी पिता हेमेंद्र ठाकुर, जो किसान है एवं माता शकुंतला देवी जो गृहिणी है, इसकी पहली प्रतिनियुक्ति पूर्वी चंपारण में हुई है. वह भी आगे पढ़कर दारोगा बनना चाहती है. रसलपुर के चंचल कुमारी पिता स्व प्रहलाद बैठा एवं माता पूनम देवी जो गृहिणी है, इसकी पहली प्रतिनियुक्ति पटना जिले में हुई है. वह आगे पढ़कर ऑफिसर बनना चाहती है. प्रीति कुमारी, आरती कुमारी, लालती कुमारी, अनु कुमारी, अर्पणा कुमारी, वंदना कुमारी, अर्चना कुमारी ने बिहार पुलिस में अंतिम रुप से चयनित होकर अपने माता-पिता,गुरु सहित अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है. सभी विद्यार्थियों ने अपनी पढ़ाई डुमरा और सीतामढ़ी से की है. साथ ही फिजिकल की ट्रेनिंग डुमरा फील्ड में योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में की है. बिहार पुलिस में अंतिम रूप से चयनित होने पर शिक्षक सुजीत कुमार, ट्रेनर राघवेंद्र कुमार, अमित कुमार, मो अंसारी, श्रवण कुमार, सुनील, अमरेंद्र एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है