पुपरी. थाना क्षेत्र के बड़गछिया पुल के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, बाइक, मोबाइल और सात हजार रुपये छीन लिया. इस संबंध में पीड़ित गंगटी गांव निवासी रघुनाथ साह के पुत्र चंदन कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि संध्या में पुपरी बाजार से अपने घर जा रहा था. जिस क्रम में रास्ते में बड़गछिया पुल के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आगे से घेर लिया तथा बाइक का चाबी छीन लिया और फिर वापस उसी तरफ भाग गया. अपराधियों का उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी. तीनों अपराधी दुबला पतला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है