22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: लकड़ी के गट्ठर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव के पास शुक्रवार को सड़क पर रखा लकड़ी के गट्ठर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

चोरौत. चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव के पास शुक्रवार को सड़क पर रखा लकड़ी के गट्ठर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, इस दुर्घटना में दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के परिगामा गांव निवासी राम कैलाश मुखिया के पुत्र संजय मुखिया(30 वर्ष) के रुप में की गयी है. जख्मी बनई मुखिया(38 वर्ष) इसी गांव के लोमा मुखिया का पुत्र है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर परिगामा से यदुपट्टी बाजार चदरा खरीदने जा रहा था. बाइक का तेज रफ्तार रहने के कारण सड़क पर रखी लकड़ी के गट्ठर से टकराकर सड़क पर गिर गया. वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों के साथ ही 102 पर देते हुए घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस लेकर पहुंचे चालक ने अपने कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस पर लादकर सीएचसी लाया, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार ने संजय मुखिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बनई मुखिया को प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel