तरियानी. चौलियां पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम सड़क हादसे में गोलू सिंह (28 ) की मौत हो गयी. सोनबरसा तरियानी निवासी गोलू अपने गांव के एक युवक के साथ बनघरा जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक फरार हो गया. गोलू घायल अवस्था में सड़क पर तड़पता रहा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोलू सिंह की मौत से परिवार सदम में है. कुछ समय पूर्व उसके छोटे भाई राजा सिंह (22 ) की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है