पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 600 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर की पहचान सुरसंड निवासी शिवजी पासवान के पुत्र बब्बी कुमार के रूप में की गयी है. एएसआई संजीव कुमार सुमन के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
343 बोतल शराब संग टेंपो सवार तस्कर गिरफ्तार
पुपरी. एएलटीएफ की टीम ने थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन स्कूल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 103 बोतल अंग्रेजी व 240 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक टेंपो पर सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर की पहचान नागवार निवासी मो अंजार के पुत्र मो निजामुद्दीन के रूप में की गयी है. एसआई विजय शंकर सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है