बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मटियार चौक के समीप से एक 360 बोतल नेपाल सौंफी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर की पहचान कन्होली थाना क्षेत्र के पिपरा घाट निवासी वीरेंद्र सहनी के पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने बीआर-30, एएन-7595 नंबर की काले रंग की प्लेटिना बाइक को जब्त कर लिया है. पुष्टि थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की. शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार चोरौत. थाने की पुलिस ने शराब तस्करी मामले में आरोपित चोरौत उत्तरी पंचायत के स्थानीय निवासी दुखरन महतो के पुत्र राजकिशोर महतो को गुरुवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया उक्त आरोपी पिछले बुधवार को मुर्गा फार्म के पीछे एएलटीएफ पुपरी की टीम एवं स्थानीय थाना के संयुक्त छापेमारी में का अभियुक्त था. वह शराब तस्करी के आरोप में पूर्व भी न्यायिक हिरासत में जा चुका है. वह फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है