बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव निवासी मो शहाबुद्दीन ने हथियार के बल पर बाइक लूट लिये जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के शाहिद शाह को आरोपित किया है. घटना 16 जुलाई की है. बताया है कि वह सीटी 100 बजाज बाइक के साथ घर से निकला था. इसी क्रम में उक्त आरोपित पांच अज्ञात लोगों के साथ हथियार के बल पर उसकी बाइक छीन ली. बाइक चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के मरपा सिरपाल निवासी सौरभ कुमार तथा लड़कबा के मनोहर कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, चोरी की गयी बाइक पैशन प्रो(बीआर 30 एच 1028) को बरामद कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि बाबा सुकेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गए सुप्पी थाना के परसा पकड़ी निवासी रामेश्वर राय की बाइक गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने प्रथम सोमवारी को चोरी कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है