24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: बथनाहा विधायक की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा की बैठक

संगठन विस्तार में किसी पूर्व मंडल अध्यक्ष या जिला स्तरीय कार्यकर्ता से विचार-विमर्श नहीं किया गया.

मेजरगंज. प्रखंड के डुमरी खुर्द में सोमवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख भगवत शरण सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें बथनाहा विधायक अनिल राम के क्रिया- कलापों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान विधायक ने हस्तक्षेप कर संगठन को हाशिए पर ला दिया है.

विधायक ने मनमानी करते हुए संगठन को गैर सांगठनिक पृष्ठभूमि के अपने करीबियों से भर दिया है. संगठन विस्तार में किसी पूर्व मंडल अध्यक्ष या जिला स्तरीय कार्यकर्ता से विचार-विमर्श नहीं किया गया. 20 सूत्री गठन में भी विधायक ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए अपने रिश्तेदारों को रखवा दिया. वह क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं.

पूर्व मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री राम आधार महतो ने कहा कि भाजपा किसी परिवार की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अपमान कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्णय लिया गया कि विधायक के कारगुजारियों से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए 2025 विधानसभा चुनाव में इनकी जगह किसी अन्य कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की जाएगी.

मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश नंदन ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष व जिला महामंत्री राम आधार महतो, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गोंड, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह रवि, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री सुनील प्रभाकर व रौशन झा, युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह व प्रभाकर सिंह, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राम पुकार महतो व पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

मैंने सभी क्षेत्र में ईमानदारी से काम किया : विधायक

इस संबंध में विधायक अनिल राम ने कहा कि बथनाहा विधानसभा तीन प्रखंड व 38 पंचायतों वाला क्षेत्र है. करीब-करीब सभी क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया है और आगे भी करेंगे. संगठन के कार्य में सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान रखना पड़ता है. उनके द्वारा इसका पूरा ख्याल रखा भी गया है. बावजूद भी कोई शिकायत है तो उसे आपस में मिल-बैठक कर दूर किया जा सकता है. अभिभावक तुल्य लोगों की आरोप पर वे कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करना उचित नहीं समझते हैं. वे अपना अधिकांश समय क्षेत्र व जनता की सेवा में लगाया है. सच्चाई का पता क्षेत्र भ्रमण कर लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel