पुरनहिया . उच्च विद्यालय सोनौल सुल्तान परिसर मे प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.जिसमे सीआरसी स्तर से चयनित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.प्रतियोगिता मे 60 मी,100 मी,600 मी व 800 मी मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र व छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे.क्रिकेट थ्रो बॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 छात्र वर्ग मे आदर्श कुमार जितेश कुमार ओमवीर,16 आयु वर्ग मे आदित्य कुमार,14 आयु वर्ग के छात्राओं मे आरपी कुमारी मामनी कुमारी संजना कुमारी व 16 आयु वर्ग मे निभा कुमारी नंदनी कुमारी जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए विजयी घोषित किये गये.छात्राओं के 800 मी वर्ग मे काजल कुमारी,600 मीटर वर्ग मे चांदनी कुमारी,100 मीटर वर्ग मे ज्योति कुमारी,60 मीटर वर्ग मे नीरती कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की.वहीं छात्र वर्ग के 800 मीटर वर्ग मे गौतम कुमार,600 मीटर वर्ग में कुणाल झा,100 मीटर वर्ग मे प्रिंस कुमार,60 मीटर वर्ग मे मोहम्मद राजू सफल घोषित किये गये.कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर 16 छात्रा वर्ग के दुसरे सेमीफाइनल मे हाई स्कूल बसंत जगजीवन ने हाई स्कूल बैरिया को पराजित कर दिया.मंगलवार को फाइनल मैच का मुकाबला बसंत जगजीवन एवं सोनौल सुलतान के बीच आयोजित खेला जायेगा.प्रतियोगिता का प्रबंधन लेखा सहायक कैलाश बिहारी ने किया.प्रतियोगिता मे शारीरिक शिक्षक लालबाबू राउत,अनमोल कुमार,मुकुल प्रसाद द्विवेदी,संजय कुमार,प्रकाश कुमार मिश्रा,रामेश्वर सहनी के अलावे शिवशंकर प्रसाद,मनोज कुमार,वीरेंद्र राय,हेमंत कुमार राकेश सहित अन्य प्रधान शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है