सीतामढ़ी. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (ऐमरा) के सौजन्य से इंडियन रेडक्रॉस ब्लड बैंक में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न ब्रांड के रिटेलर्स ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया. ऐमरा के जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता, उपाध्यक्ष आयुष हिसारिया व जमील अख्तर, सदस्य संतोष कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में 51 रक्तवीरों ने रक्तदान कर ””””””””मानवता की सेवा के लिए ना कोई धर्म होता है ना कोई मजहब होता है”””””””” का संदेश दिया. ऐमरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन स्व भावेश भाई सोलंकी की स्मृति में किया गया. रक्तदान के पूर्व शिविर का उद्घाटन नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया. रेडक्रॉस के सचिव राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि रक्तदान के उपरांत रक्तवीरों के लिए रिफ्रेसमेंट की व्यवस्था की गयी थी एवं उन्हें ट्रॉफी, रक्दाता प्रमाणपत्र व तिरंगा दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर संजय सिन्हा, राजेश महतो, डॉ अमित कुमार, डॉ अवधेश महतो समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है