बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाजपट्टी-कुम्मा रोड में सोल्हा पुल के पास महमदा गांव स्थित आम के बगीचा से पेड़ से लटका बुर्जुग(उम्र करीब 60 वर्ष) व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना शुक्रवार सुबह की है. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता व थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन किया. एसडीपीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेजा गया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पहचान को लेकर अगले 72 घंटे तक के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने देखा कि बुर्जुग व्यक्ति का एक शव गमछा और लूंगी के सहारे पेड़ में लटका हुआ है. उसके शरीर पर नारंगी रंग का गंजी है. उसने नारंगी रंग का हाफ पैंट पहना हुआ है तथा सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है, जिसमें खड़का के ब्रदर ट्रेलर का टैग लगा हुआ है. उसकी जीभ बाहर थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है