सुप्पी. थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल पूर्वी रेलवे गुमटी के पास बागमती नदी की पुरानी धार से रविवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. युवक का शव मिलने की खबर से मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पॉकेट से छह जून की तिथि में सिकंदराबाद से दानापुर का ट्रेन टिकट बरामद हुआ है. इसके अलावा कोई पहचान आइडी कार्ड या युवक दानापुर से यहां कैसे आया, इसका कोई कागजात प्राप्त नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को सीतामढ़ी भेज दिया गया है. जहां शव को पहचान के लिए 72 घंटा सुरक्षित गया है. अगर इस अवधि में शव की पहचान नहीं हुई तो शव का पोस्टमार्टम करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है