चोरौत. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ ही गाड़ी जब्त की. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि गश्ती में निकली टीम ने चोरौत-पुपरी पथ में एनएच 527 सी पर पिरोखर गांव के समीप 1260 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बोलेरो बीआर 32 डी 9573 नंबर की गाड़ी को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान निकली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गाड़ी को रोकना चाहा तो चालक पिरोखर के समीप गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. जांच के क्रम में गाड़ी में नेपाली सौंफी शराब पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है