सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने विगत 16 मई 2025 को कुम्हरा विशनपुर गांव से अपह्त दोनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सुनील साह पिता स्नेही साह, थाना क्षेत्र के डेउआ गांव का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, इस संदर्भ में अपह्त लड़कियों के परिजन के द्वारा आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बरामदगी के बाद दोनों नाबालिग लड़कियों का न्यायालय के आदेशानुसार 183 बीएनएसएस के तहत बयान दर्ज किया गया गया. इसके पश्चात उन्हें विधि-सम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है