सीतामढ़ी. जिले के 12 प्रखंडों में बीईओ का पद लंबे समय से खाली है. दूसरे प्रखंड के बीईओ को प्रभार देकर जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है. हालांकि अब बीडीओ व बीपीआरओ को संबंधित प्रखंड के बीईओ का जिम्मा दिया गया है. शिक्षा विभाग के एसीएस के पत्र के आलोक में डीएम रिची पांडेय ने उक्त जिम्मा सौंपा है. ये अधिकारी नए बीईओ के पदस्थापन तक प्रभार में रहेंगे. एसीएस ने डीएम से पर्यवेक्षकीय स्तर के अधिकारी को बीईओ के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया था. डीएम ने बीईओ के रूप में प्राधिकृत बीडीओ/बीपीआरओ को वित्तीय शक्ति भी प्रदान किया है. — पदाधिकारी व प्रभार वाला प्रखंड जारी पत्र के अनुसार, डुमरा बीडीओ अभिषेक चंदन, परसौनी बीडीओ अनिल कुमार, रीगा बीडीओ संजय पाठक, बाजपट्टी बीडीओ संदीप सौरभ, चोरौत बीडीओ अमित कुमार अमन, रून्नीसैदपुर बीडीओ सुनील कुमार, मेजरगंज बीडीओ चंदन कुमार को अपने-अपने प्रखंड के बीईओ के प्रभार में रहेंगे. वहीं, सुप्पी बीपीआरओ कुंदन चौधरी, बथनाहा बीपीआरओ रामचंद्र यादव, सोनबरसा बीपीआरओ रौशन कुमार झा व सुरसंड बीपीआरओ मुकेश कुमार साह अपने प्रखंड के बीईओ के प्रभार में रहेंगे वहीं, रून्नीसैदपुर बीडीओ सुनील कुमार को थुम्मा का भी प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है