25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी बहाने को लेकर छाती में तलवार घोंप भाई की हत्या

तरियानी थाने के औरा गांव में भाई की छाती में तलवार घोंप हत्या कर दी. घटना गुरुवार देर शाम की है. घटना का कारण रास्ता नहीं देने व पानी बहाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है.

तरियानी (शिवहर) तरियानी थाने के औरा गांव में भाई की छाती में तलवार घोंप हत्या कर दी. घटना गुरुवार देर शाम की है. घटना का कारण रास्ता नहीं देने व पानी बहाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार औरा िनवासी तीन भाइयों गौरीशंकर सिंह, रामा सिंह व शंकर सिंह में बंटवारा हो चुका है. छोटे भाई शंकर सिंह (65) दोनों भाइयों को िनकलने रास्ता नहीं दे रहे थे. इस कारण गौरीशंकर सिंह उन्हें अपनी जमीन में पानी बहाने से रोक रहे थे. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ. पहले दोनों ओर से धक्का-मुक्की व मारपीट हुई. फिर गुस्से में गौरीशंकर सिंह के परिवार ने तलवार िनकाल शंकर सिंह के सीने में घोंप दी. इस घटना में उनकी मौत हो गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि शंकर सिंह के पुत्र सुशील कुमार ने गौरी शंकर सिंह समेत पांच पर प्राथमिक दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel