27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी के आश्वासन पर व्यवसायियों ने खत्म की हड़ताल

21 फरवरी की रात में स्थानीय नीमबाड़ी बाजार के समीप स्थित वैद्यनाथ ज्वेलर्स में हुई ग्रील व शटर काटकर हुई भीषण चोरी के बाद स्थानीय व्यवसायियों द्वारा किया जा रहा चरणबद्ध आंदोलन रविवार को समाप्त हो गया.

चोरौत. 21 फरवरी की रात में स्थानीय नीमबाड़ी बाजार के समीप स्थित वैद्यनाथ ज्वेलर्स में हुई ग्रील व शटर काटकर हुई भीषण चोरी के बाद स्थानीय व्यवसायियों द्वारा किया जा रहा चरणबद्ध आंदोलन रविवार को समाप्त हो गया. स्थानीय व्यापारियों की मांग पर पहुंचे एसपी अमित रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदार एवं दुकान पर काम कर रहे कर्मी से पूछताछ किया. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन से भी घटना की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि 21 फरवरी की रात हुई चोरी की घटना के साथ ही माह सितंबर में स्थानीय बाजार में ही हुई न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स में भी हुई चोरी की घटना के साथ ही कई छोटी मोटी भी चोरी हो चुकी है. न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना में भी अब तक न किसी की गिरफ्तारी हुई है न ही सामान की बरामदगी हुई है. जिसके कारण ग्रामीणों के साथ ही व्यापारी दहशत में हैं.– चोरी का खुलासा करने को एसआइटी का गठन उपस्थित पत्रकारों को एसपी ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं, दो तीन लोगों को चिन्हित किया गया है. एसआइटी टीम का गठन कर जांच किया जा रहा है. व्यवसायी व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए थाना को गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ एक गाड़ी को बाजार में भ्रमणशील होकर कार्य करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष को दिए जाने की बात कही. पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र ने एसपी से वार्ता करते हुए पीड़ित दुकानदार का सामान बरामदगी की मांग की. व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे व्यापारी एवं ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर को ज्ञापन सौंपा. मौके पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, बीडीओ अनीत कुमार व थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel