24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक के कर्मी या पदाधिकारी रिश्वत मांगे तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल : डीएम

डीएम रिची पांडेय ने बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें.

डुमरा. जिला बैंकर्स समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. साथ ही जिले में उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करें. उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं के लाभुकों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में बैंकों को कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया व सभी लंबित आवेदनों को यथा शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. पीएमजीईपी लोन की समीक्षा के क्रम में बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में रुचि लें, ताकि इस योजना के तहत जिले की युवाओं को स्वरोजगार मिल सके. बैंकवार समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लक्ष्य को निर्धारित समय के अंदर पूरा करें.

–हेल्प लाइन नंबर पर रिश्वत मांगने की करें शिकायत

डीएम ने कहा कि किसी भी बैंक के कर्मी या पदाधिकारी के द्वारा यदि रिश्वत मांगा जाता है तो हेल्पलाइन नंबर 06226-250439 या डीएम के सरकारी मोबाइल नंबर पर सूचना देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता से प्राप्त शिकायतों के निवारण की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे एवं संबंधित पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel