सीतामढ़ी. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जवाहरनगर, सुतिहरा में सोमवार को भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य पंकज अग्रवाल व प्रधानाध्यापाक आरके रंजन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्राचार्य अग्रवाल ने भारतीय भाषा की उपयोगिता एवं उससे होने वाले लाभ को बताते हुए कहा कि आपसी संबंध को प्रगाढ़ करने में भाषा की उपयोगिता एवं संवाद कौशल बहुत आवश्यक है. प्रधानाध्यापक आरके रंजन ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में बच्चों को मैथिली एवं उर्दू भाषा सिखायी जायेगी. बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण एवं संवाद कौशल को बढ़ाने के लिये विभिन्न गतिविधियां करायी जायेगी, जिसमें नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं संगीत, क्विज, वाद- विवाद आदि के माध्यम से बच्चों को समुचित अवसर उपलब्ध कराया जायेगा. इस सात दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक के रूप में विद्यालय के संगीत शिक्षक संजय कुमार, रिजवाना एवं पवन कुमार झा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है