26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनौरा को बाल श्रम से मुक्त करवाने को लेकर चला अभियान

पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम से मुक्त करवाने को लेकर शुक्रवार को बड़ी बाजार एवं परोरी रोड में जागरूकता अभियान चलाया गया.

सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम से मुक्त करवाने को लेकर शुक्रवार को बड़ी बाजार एवं परोरी रोड में जागरूकता अभियान चलाया गया. बताया गया कि जिला प्रशासन, सीतामढ़ी पुलिस की मानव तस्करी निरोध इकाई, श्रम संसाधन विभाग के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के संयुक्त सहयोग से अनूठी पहल वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय ) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर एवं श्रम अधीक्षक रमाकांत के मार्गदर्शन में की जा रही है. इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर सह शाखा प्रभारी जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार एवं परोरी रोड में बाल श्रम के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. इस अभियान में शामिल जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ( बचपन बचाओ आंदोलन) के प्रतिनिधि ने नियोजकों को बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया. अभियान के क्रम में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार सिंह, पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, पुनौरा थाना के एएसआइ अजय कुमार सिंह समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel