रीगा. थाना क्षेत्र के भवदेपुर गुमटी के समीप गत दिन अज्ञात अपराधियो ने चाकू के बल पर एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार सहियारा थाना क्षेत्र के झलसी गांव वार्ड 2 निवासी रामवृक्ष ठाकुर के पुत्र महेश ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि विगत दिनों सुबह करीब 3 बजे पटना जाने के लिए सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जा रहा था. उसी क्रम में भवदेपुर गुमटी से सटे उत्तर चार-पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने जबरदस्ती हमें पकड़ कर चाकू के बल पर दो मोबाइल सहित नगद चार हजार रुपया एवं जेब में रखे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीन बदमाश चंदन नगर के रास्ते एवं एक बदमाश पूरब की तरफ चमड़ा गोदाम से उत्तर दिशा में भाग गया. बताया है कि घटनास्थल के दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. अपर थानाध्यक्ष सकेन्द्र कुमार ने बताया है कि घटना को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है