शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में बकरीद पर्व 2025 को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने कहा कि बकरीद जैसे पवित्र पर्व पर सभी समुदाय एक- दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाते आ रहे हैं. जो इस वर्ष 2025 भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपील की गयी. कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है. बकरीद के पहले दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज अदा करते हैं. इसके उपरांत पशुओं की कुर्बानी दी जाती है तथा कहीं-कहीं मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसको लेकर पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक- चौराहों व ईदगाहों पर प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कहा कि कभी- कभी अफवाहों के चलते भी स्थिति बिगड़ जाती है.जो विधि-व्यवस्था के संधारण कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह कर्त्तव्य है कि वे अफवाहों को रोकें तथा दोषी व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करें. क्योंकि अफवाह फैलाना कानूनन जुर्म एवं दण्डनीय अपराध है. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष एवं सभी सीओ, बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी संभावित घटना को अविलम्ब सूचना देने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा उसके लिए उन्हें जवाबदेह बनायेंगे. कहा कि बकरीद पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की सफलता बहुत कुछ आसूचना संग्रह करने पर निर्भर करता है.त्योहार के पूर्व सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली जाए एवं इन स्थानों पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भावना बनाये रखने के निमित्त आवश्यक एहतियातन कार्रवाई की जाये.ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके तथा असामाजिक तत्वों पर लगातार पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर एडीएम मेधावी, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार एवं सभी थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ समेत कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है