पुपरी. पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य पथ में यदुपट्टी व बहेड़ा जाहिदपुर के बीच निर्माणाधीन 527 सी सड़क के समीप मंगलवार की शाम स्कूटी से जा रही आंगनबाड़ी सेविका के गले से सोने का चेन छीनकर बदमाश भाग निकले. वहीं, सेविका स्कूटी से गिरकर जख्मी हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बठौल निवासी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी मनीषा ठाकुर स्कूटी से पुपरी से घर जा रही थी. जिस क्रम में बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आकर स्कूटी सवार महिला के गले से सोने का चेन छिनकर चंपत हो गया. जख्मी सेविका को उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसकी उपचार की गयी. सूचना मिलने पर नानपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचकर महिला से पूछताछ की. बताया कि वे जगह जगह लगे सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है