पुपरी. थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत के अहमद नगर बेदौल में बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी बालक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत की खबर से आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुबनी चौक-चोरौत पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी नंदु राम के नौ वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सड़क किनारे खड़ा था. उसी समय अनियंत्रित बाइक चालक के द्वारा लगे बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुबनी चौक-चोरौत पथ को बांस बल्ला से जाम कर दिया तथा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा कर न्याय दिलाने का आश्वासन देकर लगभग दो घंटे बाद जाम को समाप्त कराया गया. इस संबंध में मृतक की मां सविता कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बाइक चालक बेदौल निवासी मुहमद खान एवं मुस्तफा को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है