बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना क्षेत्र के धुमहा गांव के बालक की शुक्रवार को सोरम नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान बखरी पंचायत के धुमहा गांव निवासी नसीर शेख के करीब नौ वर्षीय पुत्र दिलकश राजा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दिलकश अपने अन्य दोस्तों के साथ खरबनी व कोदवारा गांव के बीच से गुजरने वाली सोरम नदी में बाढ़ का पानी देखने गया था. नदी में नहाने के लिये उतर गया और गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया. अन्य बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. बाद में शव को बाहर निकाला गया. इलाज के लिये सीतामढ़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सीओ अमरदीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है