सुप्पी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बागमती नदी के ढेंग घाट पर बुधवार को नहाने के क्रम में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनियारी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी लक्ष्मण सहनी के 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, राजा अपने तीन चार सहपाठियों के साथ बागमती नदी में स्नान करने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय वार्ड सदस्य छड़ी दास, स्थानीय समाजसेवी रवि राज गुप्ता ने इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंंचे. करीब दो घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी से शव निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. राजा की मौत से परिजनों में चीत्कार मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है