पुपरी. प्रखंड क्षेत्र की बौरा बाजितपुर पंचायत अंतर्गत गंगवाड़ा गांव में सुप्तावस्था में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गया. जानकारी के अनुसार लाल पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सोया हुआ था. इसी क्रम में सोमवार की अगले सुबह एक विषैला सर्प उसे डंस लिया. इसके बाद बालक की स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीच, मुजफ्फरपुर पहुंचने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है