23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनहोनी की आशंका से डरे हैं बच्चे व अभिभावक

प्लास्टर गिरने से बच्चों के जख्मी होने की घटना के बाद अबतक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना सवालों के घेरे में है.

सुप्पी. प्रखंड के मनियारी गांव स्थित खरहिया टोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय के वर्ग कक्ष की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चों के जख्मी होने की घटना के बाद अबतक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना सवालों के घेरे में है. जबकि डीइओ के आदेश पर बीइओ ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. इसमें प्रधानाध्यापक, जेइ और संवेदक को आरोपित करने की बात कही गयी है. दूसरा आवेदन प्रधानाध्यापक की ओर से दिया गया है. जिसमें जेइ और संवेदक को आरोपित किया गया है. घटना के चार दिन बीतने के बाद भी थाने में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लीपापोती बताया जा रहा है. इस घटना के बाद अबतक सीओ ही जायजा लेने पहुंंचे थे. जबकि शिक्षा विभाग के कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंंचे. घटना के बाद से वर्ग कक्ष का मलबा यथावत पड़ा है. इसे साफ नहीं किया गया है. दहशत का आलम यह है कि अनहोनी की आशंका को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे. बच्चों के अभिभावक कहते हैं कि जबतक विद्यालय के वर्ग कक्ष की पूर्णतया मरम्मती नहीं होगी, तबतक हमारे बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जायेंगे. बच्चों के स्कूल नहीं पहुंचने से कुल मिलाकर स्कूल अभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व रसोइयों के लिए टाइमपास बन गया है.

— प्रधानाध्यापक की पहल पर शिक्षा समिति की बैठक आयोजित

वर्ग संचालन को लेकर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार झा की पहल पर विद्यालय शिक्षा समिति और पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि विद्यालय के सभी प्लास्टर की गई कक्षाओं की छत और कार्यालय की छतों के ऊपर चढ़े प्लास्टर को मजदूर रखकर तोड़वाने के बाद ही पढ़ाई शुरू की जाए. प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय ने कहा कि घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों के मन में डर बैठ गया है. जब तक सभी छतों के नीचे का प्लास्टर नहीं हटाया जाएगा, तबतक उनका डर खत्म नहीं होगा और वो बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे. इस बैठक में मुखिया किस्मत देवी, वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष कृष्णा देवी, सुनील कुमार मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, बृजकिशोर मिश्रा, किशोरी कापर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel