25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा और संस्कार के साथ योग में पारंगत हो रहे ब्रह्म स्थान के बच्चे

आज विश्व योग दिवस है. भारत ने पूरी दुनिया में योग को पहचान दिलायी. आज योग के जरिये सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिल रहा है.

सीतामढ़ी. आज विश्व योग दिवस है. भारत ने पूरी दुनिया में योग को पहचान दिलायी. आज योग के जरिये सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही नियमित योग से शारीरिक और मानसिक सेहत भी बनी रहेगी. इस वर्ष की थीम है : ””””””””योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ””””””””. थीम के तहत इस वर्ष का आयोजन समग्र कल्याण और पर्यावरण सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है. बच्चे भी योग सीख रहे और खुद को पारंगत बना रहे हैं. शहर के ब्रह्म स्थान पुरानी बाजार मोहल्ले के कई घरों में बच्चे योगी बन रहे हैं. बच्चों में शिक्षा और संस्कार के साथ योग में पारंगत बनाने की मुहिम चला रहे हैं मोहल्ले के राजू कुमार. आवास सहायक राजू स्वयं बचपन से ही बड़े बुर्जुगों से योगाभ्यास सीखे हैं. घर से की गयी शुरूआत, आज मोहल्ले के कई घरों तक पहुंच गया है. राजू कहते हैं कि बात कोरोना काल की है, जब लोगों का घर से निकलना मना था. या यों कहे डर के मारे नहीं निकल रहे थे, अघोषित कर्फ्यू का माहौल बन चुका था, ऐसे में बच्चों की ऊर्जा को संभालना काफी मुश्किल हो रहा था. इतनी ऊर्जा होती है बच्चों के अंदर की एक मिनट में 20 बार गुलाटी मार लेते थे, इनको गुलाटी मारते देख सोचा क्यों नहीं इन्हें योग आसन की तरफ ले जाया जाए, तभी से( वर्ष 2019) बच्चों को योग अभ्यास करने का विचार बनाया. तभी से योग आसन करने को प्रेरित किया. इनके साथ आसपास के दर्जनों बच्चे निःशुल्क आकर योग अभ्यास करते हैं. इसमें मुख्य रूप से यशराज, केशव राज, राघव/युवराज, वेदांश, ओमी, गुनगुन आदि शामिल हैं.

— तीन महीने के योगाभ्यास से बच्ची को टाइफाइड से मिला छुटकारा

बच्चे प्रतिदिन सुबह में विभिन्न प्रकार के आसन करते हैं. जिसमें धनुरासन, भुजंगासन, वृक्षआसन, ताड़ासन करते हैं. इसके अलावा वे जोड़ी में आसन भी करते हैं, जैसे (भुजंगासन और बालासन ) (हलासन और पाद पश्चिमोत्तासन) जैसे आसन करते हैं. योग करने से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. एक बच्ची जिसे टाइफाइड की शिकायत थी, उसने लगातार तीन महीने में ही इस समस्या से छुटकारा पा लिया. बच्चे योग आसन प्रारंभ करने से पूर्व ॐ का उच्चारण करते हैं तथा गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel