23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: बच्चे फास्ट फूड का करें त्याग, प्राकृतिक फलों का सेवन जरूरी

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार का आयोजन जरूरी है.

सीतामढ़ी. ””””छुट्टी का रंग-बच्चों के संग”””” कार्यक्रम के तहत कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डुमरा स्थित स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में ””””पीला तरबूज महोत्सव”””” का आयोजन किया गया. जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय के संयोजकत्व शैलेंद्र कुमार खिरहर के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय मंच के प्रभारी अध्यक्ष डॉ रामा शंकर सिंह ने की. संचालन गीतकार गीतेश ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी के डीएसपी गौतम कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार का आयोजन जरूरी है. अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि आज के बच्चों का झुकाव फास्ट फूड की तरफ ज्यादा है, जो कि उनके सेहत के लिए अत्यंत हानिकारक है. वक्ताओं में जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार, प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, वरिष्ठ कवि सुरेश लाल कर्ण, शिक्षक बाल बोध झा, विश्वेश मिश्रा, रमेश कुमार, रामबाबू सिंह वनगांव, समाजसेवी गंगाधर कुमार, शैलेंद्र खिरहर, प्रियरंजन राय, डॉ रामा शंकर सिंह, गीतकार गीतेश, राजीव रंजन, आदि मुख्य थे. युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य की दिलकश प्रस्तुति के अलावा बाल कवि अश्विन चंद्र, अर्पित अंशु,आरव आर्या, अनुराग आनंद, आदर्श सौरभ, सुशांत झा, अमृत, शिवेश मिश्रा एवं बाल कवयित्री अनुदीप्ति तथा रिद्धि भारद्वाज ने महफिल में इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel